लॉस एंजेलिस में हुए पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए 'फेवरिट एक्ट्रेस इन अ न्यू टीवी सीरीज' का अवॉर्ड मिला.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके अपनी खुशी का इजहार किया. प्रियंका ने लिखा, 'मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं, जिन लोगों ने मेरे लिए वोट किया, उनका शुक्रिया अदा करती हूं. मेरे चाहने वालों, मैं आपके बगैर, कुछ भी नहीं हूं.'
I am so fortunate!Thank U to everyone who voted for me at the
#PCAs! My #PCManiacs-I am nothing
without you!Big love pic.twitter.com/Omg31wG7oa
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 7, 2016
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों जब हमसे बातचीत कर रही थी तो उन्होंने इस अवॉर्ड सेरेमनी के लिए अपनी उत्सुकता जताई थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे बेहद खुशी है कि हमारी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' को भी नॉमिनेट किया गया है और बस फिंगर्स क्रॉस हैं.'
पीपल मैगजीन ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ये खुशखबरी दी.
AND ... our girl @priyankachopra takes Favorite
Actress In A New TV Series! ❤️👏🏾 #PCAs pic.twitter.com/MLhMZjV1s2
— People magazine (@people) January 7, 2016
33 साल की पूर्व विश्व सुंदरी का मुकाबला नई टीवी सीरीज श्रेणी में जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मर्सिया गे हार्डेन और लिया मिशेल जैसी बडी हस्तियों के साथ था.