बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की दुलारी बहन अर्पिता ने आयुष शर्मा के साथ मंगलवार को सात फेरे लिए. इस मुबारक मौके का गवाह पूरा बॉलीवुड बना. प्रियंका चोपड़ा (PC) इस दौरान 'देसी गर्ल' अंदाज में नजर आईं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी इस ग्रैंड शादी में शिरकत की.
प्रियंका डायरेक्टर प्रोड्यूसर डेविड धवन, साजिद नाडियाडवाला और अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पहुंची. PC इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी और मधुर भंडारकर के साथ अपने खुद के प्रोडक्शन की फिल्म 'मैडम जी' में व्यस्त हैं.
गौरतलब है अर्पिता और आयुष की शादी मंगलवार को हैदराबाद के पलकनुमा होटल में हुई. आमिर खान, कटरीना कैफ, करन जौहर समेत कई दिग्गज हस्तियों ने इसमें शिरकत की.