scorecardresearch
 

इस मुसीबत में फंसी थीं प्रियंका, नहीं पहुंच सकीं सम्मान समारोह में

प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. बरेली प्रियंका का पैतृक शहर है. वे यहीं पली हैं. हालांकि प्रियंका अपने इस सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सकीं. वे पांच साल बाद बरेली जाने वाली थीं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. बरेली प्रियंका का पैतृक शहर है. वे यहीं पली हैं. हालांकि प्रियंका अपने इस सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सकीं. वे पांच साल बाद बरेली जाने वाली थीं.

प्रियंका ने बरेली न पहुंच पाने की वजह ट्विटर पर एक नोट लिखकर बताई है. उन्होंने लिखा, मैं बहुत दुखी हूं कि मैं कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हो सकी. साथ ही बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाले डॉक्टरेट के सम्मान में शामिल नहीं हो पाई. मैं एयरपोर्ट पर थी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के क्लीयरेंस का इंतजार कर रही थी. मेरी टीम ने भी हर संभव कोशि‍श की इस समस्या से निपटने की, लेकिन फॉग के कारण सभी प्लेन रद्द हो गए.

मैं वाकई बरेली वापस पहुंचना चाहती थी. न सिर्फ अपने सम्मान के लिए,बल्क‍ि पुराने दोस्तों और परिवार से मिलने के लिए. उस शहर से वापस जुड़ने के लिए जो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है.

शाहरुख खान नहीं, ये है प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम

Advertisement

प्रियंका ने आगे लिख, 'मैं यूनिवर्सिटी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. सभी ग्रुजुएट्स को मेरी शुभकामनाएं. हम बहुत जल्द दोबारा मिलेंगे.'

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से क्‍वांटिको की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर थीं. वो हाल ही में क्रिसमस की छुट्टी के मौके पर घर लौटी हैं. पीसी ने एक बातचीत में बताया कि मैं हमेशा अपने घर लौटने का बहाना तलाशती रहती हूं. अभी फिलहाल शूट में बिजी हूं, लेकिन शूट में कोई बदलाव हुए और मुझे मौका मिला तो मैं घर में रहूंगी.

घर लौटने का बहाना ढूढ़ती रहती हैं प्रियंका, पद्मावती पर भंसाली के साथ

पद्मावती के विवाद पर पीसी ने कहा भंसाली सर के साथ मेरा बहुत खूबसूरत रिश्‍ता है. मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. बात करें पद्ममावती की तो मैं भंसाली सर के साथ हूं, जल्‍द सारे विवादों सुलझ जाएंगे और यह फिल्‍म जरूर रिलीज होगी. दर्शकों को यह पसंद आने के साथ उनहें इसके पीछे की आर्ट भी बखूबी समझ आएगी. मैं हमेशा संजय सर के साथ ही नहीं रणवीर, दीपिका और शाहिद के साथ भी खड़ी हूं.

Advertisement
Advertisement