scorecardresearch
 

रोका सेरेमनी के बाद निक जोनस ने प्रियंका को दिया ये नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर निक के साथ फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा की है.

Advertisement
X
प्रियंका और निक
प्रियंका और निक

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने रिश्ते को नया आयाम दे दिया है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर निक के साथ फोटो लगा अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा की है. सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुबंई में पंजाबी रीत-रिवाजों से रोका सेरेमनी भी हो गई है.

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''अपना लिया, अपने पूरे दिल और मन के साथ.'' ठीक वैसी ही फोटो डाल कर निक ने लिखा- ''भविष्य की मिसेज जोनस, मेरा दिल मेरा प्यार.'' खबरों की मानें तो रोका सेरेमनी को काफी प्राइवेट रखा गया और इसमें सिर्फ कुछ खास करीबी मौजूद रहे.

Taken.. With all my heart and soul..

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर पर पूजा रखी थी. इसमें निक के माता-पिता को भी बुलाया गया था. जो फोटो शेयर हो रही हैं उसमें दोनों भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में बैठ पूजा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

 निक के माता पिता भी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. कहा जा रहा है कि रोका सेरेमनी के बाद रात को एंगेजमेंट पार्टी भी होगी. साल 2018 अक्टूबर में दोनों के शादी करने की भी अफवाहें हैं.

Advertisement
Advertisement