प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने रिश्ते को नया आयाम दे दिया है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर निक के साथ फोटो लगा अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा की है. सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुबंई में पंजाबी रीत-रिवाजों से रोका सेरेमनी भी हो गई है.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''अपना लिया, अपने पूरे दिल और मन के साथ.'' ठीक वैसी ही फोटो डाल कर निक ने लिखा- ''भविष्य की मिसेज जोनस, मेरा दिल मेरा प्यार.'' खबरों की मानें तो रोका सेरेमनी को काफी प्राइवेट रखा गया और इसमें सिर्फ कुछ खास करीबी मौजूद रहे.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर पर पूजा रखी थी. इसमें निक के माता-पिता को भी बुलाया गया था. जो फोटो शेयर हो रही हैं उसमें दोनों भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में बैठ पूजा करते नजर आ रहे हैं.
निक के माता पिता भी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. कहा जा रहा है कि रोका सेरेमनी के बाद रात को एंगेजमेंट पार्टी भी होगी. साल 2018 अक्टूबर में दोनों के शादी करने की भी अफवाहें हैं.