बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई. अब तक इसे 14 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इस तस्वीर में प्रियंका अपनी मां और भाई के साथ ट्रेडिश्नल अंदाज में नजर आ रही थीं. प्रियंका यलो की कलर की इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
हालांकि आपको ये जान कर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि प्रियंका तस्वीर में जो आउटफिट पहने नजर आ रही हैं उसकी कीमत कितनी है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस की कीमत 1,20,000/- रुपये है. जाहिर तौर पर प्रियंका के लिए यह कीमत बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन इतनी कीमत की ड्रेस खरीदना किसी भी आम आदमी के लिए महज एक सपना भर हो सकता है.
View this post on Instagram
प्रियंका इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. प्रियंका चोपड़ा के 2 दिसंबर को निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधने की खबरें आम हैं. प्रियंका की शादी में 1500 से 2000 मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि यह शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हो सकती है.
पति पत्नी के रूप में कानूनी मान्यता चाहते हैं प्रियंका-निक? US में दी अर्जी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भारत में शादी करने वाले हैं. दोनों अमेरिका में भी अपनी शादी की कानूनी मान्यता चाहते हैं. खबरों की मानें तो इसके लिए दोनों ने कानूनी तौर पर पति पत्नी के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स कोर्टहाउस के बाहर देखे गए थे. कहा जा रहा है कि दोनों रजिस्ट्रेशन के लिए यहां आए और दोनों ने रजिस्ट्रेशन कराया.