scorecardresearch
 

शो के दौरान टकीला पीकर प्रियंका चोपड़ा ने किए कई खुलासे

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कॉमेडी टॉक शो 'द एलेन डीजेनरेस शो' पर पहुंचीं और टकीला पीकर कई बड़े खुलासे किए.

Advertisement
X
'द एलेन डीजेनरेस शो' में प्रियंका चोपड़ा
'द एलेन डीजेनरेस शो' में प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

आज कल हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर जगह प्रियंका चोपड़ा के चर्चे हैं. एनबीसी यूनिवर्सल टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी टॉक शो 'द एलेन डीजेनरेस शो' पर पहुंची.

ऑस्कर अवॉर्ड्स होस्ट कर चुकी एलेन डीजेनरेस के शो में प्रियंका ने अपनी मिस वर्ल्ड बनने की कहानी बताई. इसके साथ ही एलेन ने जब प्रियंका को टकीला ऑफर किया तो देसी गर्ल ने बिना हिचकिचाए शो में टकीला पी लिया. भारतीयों की शराब की आदत के बारे में भी प्रियंका ने कई खुलासे किए.

प्रियंका ने बताया कि इसी साल हुए ईमीस अवॉर्ड्स में जाने से पहले वो भूखी थी और उन्होंने खाली पेट ही टकीला पी लिया था जो उन्हें चढ़ गई थी. शो के दौरान एलेन ने प्रियंका को बताया कि अमरीकी लोग खूब शराब पीते हैं.

दरअसल कॉमेडियन एलेन डीजेनरेस के इस शो में प्रियंका के लिए 'ड्रिंको' नाम का एक गेम रखा गया था. इस गेम में एक गेमबोर्ड से गिराया जाता है जो कि कई ऑब्सटिकल्स से अटकता हुआ नीचे रखे गिलासों में से किसी एक ग्लास में गिरता है. इन गिलासों में कुछ ग्लास पानी से भरे होते हैं और कुछ टकीला से अगर पानी वाले ग्लास में कॉयन गिरा तो पानी और अगर टकीला वाले ग्लास में कॉयन गिरा तो प्लेयर को टकीला पीनी पड़ती है. प्रियंका के लिए गिराया गया कॉयन टकीला में गिरा और उन्हें कैमरा के सामने ही टकीला का शॉट लगाना पड़ता है.

Advertisement

@PriyankaChopra is here for the first time. Cheers.

A photo posted by Ellen (@theellenshow) on

Advertisement
Advertisement