scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ड्राइव करते हुए तस्वीर, फैन्स पूछ रहे ये सवाल

प्रियंका सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और इसी माध्यम के जरिए वह अपने फैन्स से लगातार जुड़ी रहती हैं. प्रिंयका अपनी रियल और रील लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

लंबे वक्त तक अमेरिका में टीवी और फिल्म प्रोजेक्ट्स पर हाथ आजमाने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भारत में हैं. तकरीबन 3 साल बाद फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के जरिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उनकी वापसी फ्लॉप रही है और अब वह नेटफ्ल‍िक्स की एक फिल्म पर काम कर रही हैं.

प्रियंका सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और इसी माध्यम के जरिए वह अपने फैन्स से लगातार जुड़ी रहती हैं. प्रिंयका अपनी रियल और रील लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. नई दिल्ली में शूटिंग करने के बाद प्रियंका अब मुंबई में हैं और हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसके बाद फैन्स ने ढे़रों सवाल उनसे पूछ डाले हैं.

View this post on Instagram

Drivers ed.. #thewhitetiger #stickshiftlife 🤦🏽‍♀️😏🎥 it’s on.. 📸 @chanchal_dsouza

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा ने दरअसल जो फोटो शेयर की है उसमें वह गाड़ी चलाती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक डिजाइनर रिस्ट वॉच पहनी हुई है और मिरर में उनके खूबसूरत सनग्लासेज भी साफ नजर आ रहे हैं. लेकिन फैन्स का ध्यान जिस चीज पर गया वो थी उनकी ड्राइविंग पोजीशन. दरअसल प्रियंका गाड़ी के राइट साइड पर बैठ कर ड्राइव करती नजर आ रही हैं.

क्यों परेशान हुए फैन्स?

प्रियंका पिछले काफी वक्त से अमेरिका में थीं और वहां पर ड्राइविंग सीट बाईं तरफ होती है और ट्रैफिक भारत की तुलना में उल्टी दिशा में चलता है. ऐसे में यदि उन्होंने पिछले कई सालों तक अमेरिका में ड्राइविंग की है तो फिर वह अचानक से वापस भारत में परफेक्टली ड्राइव कैसे कर सकती हैं. फैन्स ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल यहां पर ड्राइव नहीं करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement