प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में हैं और अपने दोस्तों की कंपनी को काफी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक को-स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब प्रियंका की टीम ने उनका एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में प्रियंका चलती कार से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. वे वीकेंड एजॅाय कर रही हैं और उनके साथ हैं ब्रिटिश टीवी एक्टर रसेल जॉर्ज टॉवी. वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका चोपड़ा चलती कार पर झूल रही हैं इसी दौरान वे नीचे गिर जाती हैं. दरअसल, प्रियंका शरारत कर रही थी. वे बिल्कुल ठीक हैं.
शाहरुख खान नहीं, ये है प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम
उधर, प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इन दिनों वायरल रही है. इसमें वे अपने विदेशी दोस्त के साथ न्यूयॉर्क की सड़क पर घूमती नजर आ रही हैं. ये दोस्त 'क्वॉन्टिको' के एक्टर रसेल टोवी हैं.
Who’s ready for the weekend? We know @priyankachopra and @russelltovey are! 😃😃 pic.twitter.com/2wDmQR0qHc
— Team Priyanka Chopra (@TeamPriyanka) November 17, 2017
बुधवार को रसेल टोवी का जन्मदिन था और प्रियंका ने टीवी शो के सेट पर उसे सेलिब्रेट किया. बर्थडे ब्वॉय ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया.
यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग
बता दें कि प्रियंका के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ पार कर चुकी है. वे इस समय अमेरिकी शो क्वांटिको के अलावा दो अन्य हॉलीवुड फिल्में कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'इसिंट इट रोमांटिक' और 'अ किड लाइक जेक' साइन की है.
प्रियंका प्रोफेशनल लाइफ में तो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है? इस सवाल का जवाब ढूंढना अक्सर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है. हालांकि अब उन्होंने खुद ही अपनी पर्सनल लाइफ की तरफ हल्का सा इशारा किया है.
फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का पूरा नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वो उन्हें एमएफ कहकर बुलाती हैं.