बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, एकता कपूर की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ अपने करियर के पहले ‘आइटम सॉन्ग’ ‘बबली बदमाश है’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
प्रियंका ने कहा, ‘मैं एकता के साथ काम करना चाहती थी और वह इस गीत को लेकर हमेशा लगी रहती थी. मैंने बालीवुड में इतने दिनों तक ‘आईटम सॉन्ग’ नहीं करने का फैसला सोच समझकर लिया था.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह एक शानदार मौका था क्योंकि हम दोनों ही एक दूसरे के साथ काम करना चाहते थे. इसलिये मैंने अपनी आरामदायक स्थिति से निकलने का फैसला किया.’
ऐसा पहली बार है कि प्रियंका चोपड़ा आइटम सॉन्ग में नजर आयेंगी जबकि करीना कपूर और कैटरीना कैफ जैसी उनके साथ की अन्य अभिनेत्रियों ने इस तरह के कई गाने किये हैं.