scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने 3 शब्दों में बताया कैसे हैं उनके पति निक जोनस?

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि तीन शब्दों में पति को कैसे जाहिर करेंगी. एक्ट्रेस ने तीन शब्द बताए.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ इन दिनों कैरेबियन आइलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. इससे पहले वह न्यू ईयर पर स्विजरलैंड में एन्जॉय कर रही थीं. मौके-बेमौके प्रियंका अपने पति के लिए प्यार जाहिर करती रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी निक जोनस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक जब प्रियंका से उनके पति निक को 3 शब्दों में जाहिर करने के पूछा गया तो उन्होंने तीन शब्द बताए.

प्रियंका ने पति को जाहिर करने वाले जो तीन शब्द बताए वो थे- पति, शांत और बहुत ज्यादा प्यार करने वाला. प्रियंका ने कहा आपको कोशिश करनी पड़ती है और सफर करना पड़ता है ताकि आप एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकें. हम दोनों ही काम को लेकर बहुत ज्यादा पैशिनेट हैं. हम दोनों ही अपने काम को प्यार करते हैं, लेकिन साथ ही हम ये भी जानते हैं कि हमें एक दूसरे को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Having our family and friends share our special day with us meant so much…the smiles, the words, the love and the hugs – all so thoughtful. Pro tip: If you’re planning your big day, head over to the wedding registry guide I created on @amazon. Trust me, it has all my favorite gift ideas in one place and was so much fun to build! #AllOnAmazon #Ad #AmazonWeddingRegistry @amazonhome

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

अपने काम को प्राथमिकता देते हुए हम पूरी दुनिया का सफर तय करते हैं.  एक दूसरे से मिलते हैं, चाहे भले हमारे पास एक ही दिन का वक्त क्यों न हो.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को साल 2018 में शादी कर ली थी. शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई थी. प्रियंका ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई शादी में दुनिया का सबसे लंबा वेल पहना था जो चर्चा में रहा.

View this post on Instagram

Honoured to be kissing the most stylish man on the planet.. may the style Gods always shine down upon u my love 🤣😜😂 #gqmoststylishman @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement

इन दिनों क्या कर रहीं प्रियंका?

प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में प्रियंका ने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. प्रियंका साल 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं.

View this post on Instagram

I look with wonder at all that lies ahead.. and I’m filled with joy..

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement
Advertisement