scorecardresearch
 

प्रियंका ने बताया क्या है उनका ड्रीम रोल जिसे अब तक नहीं कर पाईं

सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़ चुकी प्रियंका एक बार फिर कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम करने जा रही हैं. हालांकि 15 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने अब तक अपना ड्रीम रोल नहीं निभाया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

अपने 15 साल के बॉलीवुड करियर में अबतक प्रियंका चोपड़ा करीब हर तरह‍ के रोल निभा चुकी हैं. कॉमेडी, नेगेटि‍व, रोमांटिक और कई तरह के किरदारों में जान फूंकने वाली इस अदाकारा का कहना है कि अभी भी वह अपना ड्रीम रोल नहीं कर पाई हैं.

सगाई पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रिलेशन पर सफाई देने की जरूरत नहीं समझती

दिल्ली में एक इवेंट में पहुंची प्रियंका ने अपनी प्रोफेशनल च्वॉइज से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "उनका  ड्रीम रोल यह है कि वह एक आदमी का किरदार अदा करना चाहती हैं. उन्होंने ये पहले कभी नहीं किया."

अपनी न्यूयॉर्क की लाइफ को लेकर प्रियंका ने बताया, न्यूयॉर्क में रहते हुए वहां के थि‍एटर प्रोडक्शंस उन्हें बेहद पसंद आए. उन्होंने कहा, "हमेशा से नए और चैलेंजिंग किरदारों का चुनाव किया. फिर वो चाहे क्वांटिको की एलिक्स पैरिश हो या फिर बेवॉच की विलेन. प्यार इंपॉसिबल में मां का किरदार हो या सात खून माफ में 65 साल की बूढ़ी औरत का. इस तरह के किरदार भी मेरी ग्लैमरस इमेज को फीका नहीं कर पाए हैं."

Advertisement

निक के कॉन्सर्ट में यूं हूटिंग करती दिखीं प्रियंका, देखें वीडियो

प्रियंका की आने वाले हॉलीवुड प्रोजैक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही रोमांटिक फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में रेबेल विल्सन के साथ दिखेंगी. प्रियंका बॉलीवुड फिल्म "स्काई इज पिंक" में भी अहम किरदार निभाएंगी. प्रियंका ने जाने-माने हॉलीवुड एक्टर क्रि‍स प्रैट के साथ फिल्म 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' भी साइन की है.

Advertisement
Advertisement