scorecardresearch
 

जब समंदर में ग‍िरीं प्रियंका, बर्थडे सेल‍िब्रेशन के बीच हुआ ये फनी मोमेंट

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ मियामी में शानदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया और ये सेलिब्रेशन अभी तक चल रहा है. ऐसे में जहां एक तरफ प्रियंका को बॉस लेडी की तरह जेट स्की चलाते हुए  देखा गया तो वहीं दूसरी तरफ वे पानी में औंधे मुंह गिरती दिखीं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ मियामी में शानदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया और ये सेलिब्रेशन अभी तक चल रहा है. प्रियंका की आलीशान बर्थडे पार्टी के बाद अब उनकी बीच पर परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते और समय बिताते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस सेलिब्रेशन के दौरान प्रियंका को पति, मां और दोस्तों के साथ यॉट पर चिल करती नजर आईं. ऐसे में जहां एक तरफ प्रियंका को बॉस लेडी की तरह जेट स्की चलाते हुए  देखा गया तो वहीं दूसरी तरफ वे पानी में औंधे मुंह गिरती दिखीं.

प्रियंका का पानी में गिरने वाला फोटो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर बहुत से मीम बना रहे हैं. इस तस्वीर में पति निक जोनस प्रियंका की टांग पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन प्रियंका पहले ही पानी के अंदर चली गई हैं. देखिए ये तस्वीर यहां -

Advertisement

View this post on Instagram

Pri and Nick with friends and family in Miami #priyankachopra #nickjonas #priyanjachoprajonas #nickyanka #prick #PC #jonasbrothers #jsisters #jonasfsmily

A post shared by Jonas Family (@jonas_famjam) on

View this post on Instagram

This is so funny !! 😂🤣 Creator - @nicolegrnd 😎

A post shared by Priyanka Chopra Fans zone (@priyanka_chopra_fans_zone) on

View this post on Instagram

I just love the way she enjoying herself 🤩❤️. . .#priyankachopra #nickjonas #sophieturner #joejonas #gameofthrones #got #fashion #gigihadid #beyonce #concert #hollywood #jonasbrother #love #queen #streetwear #live #cardib #love #nickyanka #streetstyle #latina #eyes #makeup #gown #hot #miami #beach #sunday #florida

A post shared by priyanka chopra jonas 💎 (@priyanka_choprajonas) on

ये पहली बार नहीं है कि निक प्रियंका को पानी में गिरने से बचा रहे हैं. कुछ समय पहले निक के भाई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी की तैयारियों के समय भी प्रियंका यॉट पर निक के साथ र‍िलैक्स करते हुए पानी में गिरने वाली थी कि तभी पति निक ने उन्हें बचा लिया था. जिस हिसाब से प्रियंका गिर रही हैं, इससे एक बात तो साफ है कि प्रियंका को यॉट्स पर ध्यान से रहने की जरूरत है.

Advertisement

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपना सारा समय पति निक जोनस के साथ बिताने में ध्यान दे रही हैं. अपने जन्मदिन की पार्टी से पहले प्रियंका, निक के साथ पेरिस और इटली में वेकेशन के लिए गई थीं. उनके फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो प्रियंका, डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक कर रही हैं. इसके अलावा वे हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी कलिंग की कॉमेडी फिल्म में भी काम कर रही हैं. साथ ही वे आध्यात्मिक गुरु मां शीला आनंद पर भी फिल्म बना रही हैं.

Advertisement
Advertisement