scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का नाम क्यों है द स्काई इज पिंक? कपिल के शो में बताया

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर शनिवार, 5 अक्टूबर की शाम प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इन दोनों ही स्टार्स ने कपिल और उनके शो के सभी कॉमेडियंस के साथ खूब मस्ती की.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर
कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर

Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर शनिवार, 5 अक्टूबर की शाम प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इन दोनों ही स्टार्स ने कपिल और उनके शो के सभी कॉमेडियंस के साथ खूब मस्ती की. ऐसे में कपिल शर्मा ने प्रियंका और फरहान की आने वाले फिल्म के नाम के बारे में पूछा.

कपिल को अपने सवाल का मिला दिलचस्प जवाब

कपिल ने फरहान से पूछा कि साधारण आसमान का रंग नीला होता है, आपके आसमान का रंग गुलाबी क्यों है? फिल्म का नाम द स्काई इज पिंक क्यों रखा गया है?

इसपर फरहान ने कपिल शर्मा को बताया कि उनकी इस फिल्म में एक सीन है जहां प्रियंका का किरदार अदिति अपने बेटे से फोन पर बात कर रही है. उनका बेटा उनसे कहता है कि आज मुझे स्कूल में डांट पड़ी क्योंकि मैंने अपनी ड्राइंग में अपने आसमान को गुलाबी रंग दिया था. इसपर अदिति (प्रियंका) को कहती है कि तुम्हारा आसमान किस रंग का होगा, इस बात का निर्णय तुम खुद ले सकते हो. इसीलिए हमारी फिल्म का नाम द स्काई इज पिंक है.

Advertisement

प्रियंका ने किए खुलासे

बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर आने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा के चर्चे हर तरफ थे. उन्होंने इस शो पर अपनी शादी, फिल्म और पति निक जोनस के बारे में खुलकर बात की. प्रियंका ने बताया कि कैसे उनकी शादी के समय निक ने तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी थी और सिलेंडर तक उठाए थे.

इतना ही नहीं प्रियंका ने अपनी मां और निक के रिश्तों के बारे में भी बात की थी. प्रियंका से पूछा गया था कि निक उनकी मां के पैर छूते हैं या उन्हें एयर किस देते हैं. इसपर उन्होंने बताया था कि निक बीच में फंस जाते हैं और इसलिए प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को गले लगा लेते हैं.

प्रियंका की फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement