बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर पिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा काफी यंग नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "हम दिलों की डोर के जरिए अनंत तक जुड़े हुए हैं."
प्रियंका ने लिखा, "मिस यू डैड. हर रोज." मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को निधन हो गया था. प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के बहुत करीब थीं. उनके फैन्स इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पिता की ट्यूनिंग कैसी थी. प्रियंका ने अपने हाथ पर पिता के लिए एक टैटू भी बनवाया हुआ है.
View this post on Instagram
AdvertisementWe're connected by heartstrings to infinity ❤ Miss you dad, every single day!
प्रियंका चोपड़ा ने ये टैटू अपनी कलाई पर साइड में बनवाया हुआ है जिसमें लिखा है- Daddy's little girl. प्रियंका के करीबी जानते हैं कि उनके पिता अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा ने प्रियंका को बॉलीवुड में सैटल होने के लिए पूरा सपोर्ट किया.
फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'
तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा
द व्हाइट टाइगर में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका पिछली बार फिल्म द स्काय इज पिंक में काम करती नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म द व्हाइट टाइगर होगी जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं.