बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें असफलता का डर सताता है और अगर उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं होती है तो वह कम से कम दो हफ्ते तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलतीं.
यहां चल रहे आईफा अवॉर्ड समारोह में प्रियंका ने कहा, 'मुझे असफलता से बहुत डर लगता है, लेकिन यह मुझे आगे भी बढ़ाती है. अगर फिल्म असफल होती है तो मुझे बहुत खराब लगता है. मैं सोचती हूं कि कड़ी मेहनत के बाद भी फिल्म सफल क्यों नहीं हुई. मैं दो हफ्ते तक कमरे से बाहर नहीं निकलती.’
बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, 'जो फिल्में मैंने कीं, उन्हें लेकर मैं खुश हूं और ‘सात खून माफ’, ‘व्हाट इज योर राशि’ जैसे कुछ गैर परंपरागत फिल्में हैं जो नहीं चलीं. 31 साल की प्रियंका ने कहा, 'बरफी भी गैर परंपरागत फिल्म थी लेकिन अच्छी चली. यह फिल्म करते समय लोगों ने मुझे कहा था कि यह फिल्म नायिका के लिए नहीं है और मैं इसे न करूं. लेकिन मुझे लगता था कि मैं इसे करूं और इसे मिली प्रतिक्रिया से मैं खुश हूं.'
इस दौरान प्रियंका के साथ मंच पर हॉलीवुड के कलाकार केविन स्पेसी भी थे.
बॉलीवुड में नायिका के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका और दुनिया भर में गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं.