scorecardresearch
 

वायरल हो रही थी निक जोनस की सिंगल फोटो, प्रियंका ने एडिट किया और फिर...

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी पॉवर कपल्स में शुमार हो चुके हैं. प्रियंका और निक की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री जबरदस्त है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी पॉवर कपल्स में शुमार हो चुके हैं. प्रियंका और निक की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री जबरदस्त है.

प्रियंका और निक साए की तरह एक-दूसरे के साथ रहते हैं. हालांकि हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका, पति निक के साथ नजर नहीं आईं. इस फंक्शन में जोनस ब्रदर्स को उनके नए पॉप सॉन्ग 'सकर' के लिए अवॉर्ड मिला.

अवॉर्ड फंक्शन में निक जोनस अपने भाई जो जोनस और केविन जोनस के साथ पहुंचे थे. दोनों की पत्नियां भी अपने हसबैंड को सपोर्ट करने पहुंची थीं. अवॉर्ड फंक्शन की घोषणा होते ही जो की पत्नी सोफी टर्नर और केविन की पत्नी डैनियल ने अपने हसबैंड्स को किस किया. मगर प्रियंका की गैरमौजूदगी की वजह से निक अकेले खड़े ही नजर आए.

Advertisement

इवेंट से अकेले खड़े निक की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. निक को इस तरह अकेला देखना शायद प्रियंका को अच्छा नहीं लगा. ऐसे में प्रियंका ने निक की वायरल हो रही तस्वीर में फोटोशॉप के जरिए खुद को फिट कर लिया. प्रियंका ने निक संग अपनी एडिूटेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

फोटो में प्रियंका निक को गले लगाए दिख रही हैं. निक संग अपनी एडिटेड फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा, "मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं."

View this post on Instagram

I’m always with you @nickjonas 😜😍Congratulations @jonasbrothers! I’m so proud of all of you! #sucker

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बता दें कि प्र‍ियंका इन दिनों बॉलीवुड प्रोजेक्ट द स्काई इज पिंक की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

द स्काई इज पिंक की रिलीज से पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में दिखाए जाने के लिए चुनी गई. इसे सितंबर में दिखाया जाएगा.

ऐसी भी खबरें हैं कि प्रियंका नेटफ्ल‍िक्स के एक्शन फैंटेसी प्रोजेक्ट ‘We Can Be Heroes’ में नजर आएंगी. इस फिल्म को हॉलीवुड के फिल्म मेकर रॉबर्ट रॉड्र‍िज लिखेंगे, डायरेक्ट और प्रोड्यूस करेंगे. इसके पहले रॉबर्ट रॉड्र‍िज स्पाई कि‍ड्स बना चुके हैं. फिल्म वी कैन बी हीरोज सुपरहीरोज पर बनी फिल्म होगी, इसमें एलियंस का भी ट्व‍िस्ट देखने को मिलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement