scorecardresearch
 

जब इंटरनेशनल मैग्जीन के एड‍िटर को प्र‍ियंका ने कहा- 'Get Out...'

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में पॉपुलर शो क्वांट‍िको के नए सीजन का प्रमोशन कर रही हैं.

Advertisement
X
प्रि‍यंका चोपड़ा
प्रि‍यंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में पॉपुलर शो क्वांट‍िको के नए सीजन का प्रमोशन कर रही हैं.  इसी सिलस‍िले में प्रियंका एक मैग्जीन के ऑफिस भी पहुंची थी. जहां थोड़ी देर के लिए मैग्जीन के बॉस का रोल प्र‍ियंका ने निभाया. इस किरदार में क्वांट‍िको एक्ट्रेस काफी सख्त और फनी दिखाई दीं.

दीपिका को मिले इस सम्मान से खुश हैं प्रियंका, ऐसे दी बधाई

प्रियंका ने एक फनी वीड‍ियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें मैग्जीन एड‍िटर उनके साथ बैठी हैं. प्र‍ियंका एक बॉस की तरह मैग्जीन में गलत‍ियां निकालते हुए एड‍िटर की जमकर क्लास लगा रहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एड‍िटर को बाहर जाने को रास्ता भी दिखा दिया है.

Get out of my office @laurabrown99 ✌🏻

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Advertisement

एक्ट्रेस ने इस वीड‍ियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, Get out of my office @laurabrown99 ✌🏻

10 साल बाद सलमान के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

बता दें प्रियंका चोपड़ा जल्द सलमान खान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. बीते दिनों इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के चलते वो बॉलीवुड से गायब हैं. फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान प्र‍ियंका ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं सलमान के साथ काम करने के लिए. मैंने उनसे काफी चीजें सीखी हैं, बस जल्द शूटिंग शुरू होने का इंतजार है.

बीते दि‍नाें प्रियंका की अगली बॉलीवुड फिल्म को लेकर पिछले दिनों इस बात की भी खूब अटकलें थीं कि वह आमिर खान की फिल्म में नजर आ सकती हैं. प्रियंका सबसे पहले सलमान के साथ साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं थीं. इसके बाद प्रियंका और सलमान फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में नजर आए.

Advertisement
Advertisement