बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' ऑन एयर हो चुका है. इस टीवी सीरियल के जरिए प्रियंका काफी लाइमलाइट बटोर रहीं हैं.
पहली वजह तो यही है कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को किसी अमेरिकन टीवी सीरीज में पहली बार लीड रोल मिला है. लेकिन उसके अलावा प्रियंका इस शो में अपने हॉट सीन्स को लेकर भी चर्चा में हैं.
जब तक शो ऑन एयर नहीं हुआ था, तब तक इसके ट्रेलर्स में एक कार के अंदर होता सेक्स सीन दिखाया गया. उसके बाद हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को उनके को-स्टार जेक मक्लॉघलिन के साथ शॉवर लेते दिखाया गया है. प्रियंका एक मंझी हुई एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके फैन्स यह देखकर हैरान हैं कि हिंदी फिल्मों में इतने हॉट सीन्स प्रियंका शायद इतनी आसानी से नहीं देतीं.
यह तो साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस अमेरिकन टीवी शो में इन अंतरंग दृश्यों की शूटिंग के लिए प्रियंका ने अपने संकोच को काफी पीछे छोड़ दिया है. शो मेकर्स जैसा चाहते हैं और जो कहानी की मांग होती है, वैसा ऐक्ट करने में प्रियंका हिचकिचाती नहीं हैं. आगे आने वाले एपिसोड्स में प्रियंका इन सीमाओं को और धकेलती नजर आएंगी.