अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं. पिछले दिनों प्रियंका मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी, तब ये कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द वो किसी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. लेकिन प्रियंका स्पेशल इवेंट के लिए देश वापस आईं थी, ये इवेंट था उनके भाई का बर्थडे.
'भारत' के बाद प्रियंका को मिली एक और हिंदी फिल्म, शुरू की तैयारी
प्रियंका ने गुरुवार को अपने भाई सिद्धार्थ को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट लिखी. प्रियंका ने लिखा, "छोटे भाई, जन्मदिन की शुभकामनाएं और मेरा प्यार और दुआ. तुम एक स्पेशल पर्सन हो. मुझे तुम पर गर्व है और प्यार है. तुम्हें देखकर मुझे पिता की याद आती है. तुम्हारी विनम्रता और कल रात के जश्न के लिए धन्यवाद. वापस आते ही तुमसे मिलूंगी. प्यार दीदी."
प्रियंका चोपड़ा सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' तथा शोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' में अभिनय करती नजर आएंगी. प्रियंका पिछले कुछ समय से निक जोनस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. निक, प्रियंका के परिवार से मिलने भारत भी आए थे. इसके बाद दोनों ब्राजील चले गए थे, जहां निक का कॉन्सर्ट था.