हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था और अब एक बार फिर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं. इस बार भी वजह रही उनकी एक तस्वीर. दरअसल प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ के साथ होलोकॉस्ट मेमोरियल गई थीं और वहां उन्होंने सेल्फी खींच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद वो एक बार फिर ट्रोल हो गईं. इसी तस्वीर को लेकर प्रियंका की काफी आलोचना भी हुई और ट्विटर से ईमेल मिलने के बाद प्रियंका को अपने अकाउंट से यह फोटोज डिलीट करनी पड़ी .
टांगे वाली फोटो पर ट्रोल करने वालों को प्रियंका का जवाब, अब मां के साथ शॉर्ट ड्रेस में शेयर की फोटोIs it respectable for @priyankachopra to be taking selfies at the #Holocaust Memorial? pic.twitter.com/BKPpJOAsE7
— Sara Muzzammil (@SaraMuzzammil) May 30, 2017
बता दें कि यह मेमोरियल साल 2005 में 6 मिलियन यहूदी पीड़ितों की याद में खोला गया था जिन्हें हिटलर के शासन के दौरान मार दिया गया था. यह आधिकारिक तौर पर यूरोप के हत्या किए गए यहूदियों के स्मारक के रूप में जाना जाता है.
बर्लिन में PM मोदी से मिलीं प्रियंका, ट्विटर ने याद दिलाए संस्कार
यह पहली बार नहीं है कि जब प्रियंका चोपड़ा इस तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बर्लिन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई थीं. कुछ लोगों का कहना था कि प्रियंका को बारतीय कपड़ों में पीएम से मिलना चाहिए था तो कुछ का कहना था कि उनके बैठने का तरीका ठीक नहीं था.
Priyanka Chopra took selfies at the Holocaust memorial.. is this a another attention seeking stunt ??? Shouldn't have done that ..
— sahil (new acc ) (@DeepikasWarrior) May 31, 2017
प्रियंका को पछाड़ दीपिका ने मारी बाजी, बनीं हॉटेस्ट वूमैन 2017One of these pictures is very offensive but outrage is directed at the other. pic.twitter.com/UoQ1kxWaaM
— Shilpa Rathnam (@shilparathnam) May 30, 2017
इसके अलावा प्रियंका पर असंवेदनशीलता के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं. पिछले साल कोंड नेस्ट ट्रैवलर के भारतीय संस्करण के कवर पेज के लिए प्रियंका चोपड़ा की टी-शर्ट में लिखे हुए शब्दों से उनको बाद में माफी मांगनी पड़ी थी. बता दें फिलहाल प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के साथी को-स्टार्स ड्वेन जॉनसन, जैच एफ्रॉन, एलेक्जेंड्रा के साथ लंदन में हैं. 'बेवॉच' में प्रिंयका ड्रग डीलर विक्टोरिया लीड्स के रोल में नजर आएंगी.