scorecardresearch
 

निक संग शादी की तैयारियां शुरू, दुल्हन सा सजा प्रियंका का घर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने की खबरें हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo: Instagram)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo: Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. खबर के मुताबिक दोनों इसी साल 2 दिसंबर को जोधपुर में 7 फेरे ले सकते हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा कई बार शादी के लिए खरीददारी करते और लोकेशन फाइनल करने के लिए घूमते देखे जा चुके हैं. अब प्रियंका के घर की सजावट भी हो गई है.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें प्रियंका चोपड़ा के घर की तस्वीरें बताया जा रहा है. इन तस्वीरों में दुल्हन सा सजा घर नजर आ रहा है. बता दें कि निक जोनस हाल ही में वापस भारत आ गए थे. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्रियंका और निक जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी कर सकते हैं. खबर है कि दोनों हेलिकॉप्टर से वेडिंग प्लेस तक पहुंचेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Stunning ! @priyankachopra mumbai residence is all light up at the #priyankanickwedding #priyankachopra #nickjonas #today #mumbai #bollywood #instagood #photography #paparazzi #Pictures #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी. स्पॉट बॉय के अनुसार, प्रियंका अपनी शादी के दिन उदयपुर जाएंगी, जहां से वे हेलिकॉप्टर से जोधपुर के उम्मैद भवन उतरेंगी. यहां एक हैलीपैड बनाया जाएगा. मेवार हेलिकॉप्टर सर्विसेस ने इस खबर की पुष्ट‍ि की है. सूत्रों का कहना है 29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए एक हैलीकॉप्टर बुक किया गया है. ये 29 को उदयपुर से सीधे जोधपुर के उम्मैद पैलेस लैंड करेगा.

View this post on Instagram

#Stunning ! @priyankachopra #mumbai #residence #is #all #light #up #at #the #priyankanickwedding #priyankachopra #nickjonas #today #mumbai #bollywood #instagood #photography #paparazzi #Pictures #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी. अब खबरें आ रही हैं कि दोनों शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे. दोनों की शादी के रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाले हैं. जोधपुर में शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दो रिसेप्शन देंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में होगा. वहीं दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में होगा.

Advertisement
Advertisement