scorecardresearch
 

जब पार्टी में प्रियंका चोपड़ा को देखता रह गया ये हॉलीवुड स्टार

प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में गोल्डन हार्ट अवॉर्ड्स 2018 में शरीक हुईं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा (सोशल मीडिया)
प्रियंका चोपड़ा (सोशल मीडिया)

Advertisement

प्रियंका अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि लोग उन पर से नजर नहीं हटा पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुर्सी पर बैठे हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन प्रियंका से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. प्रियंका की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा गोल्डन हार्ट अवॉर्ड्स 2018 में शरीक हुई थीं. इस अवॉर्ड फंक्शन में ह्यू जैकमैन अपनी पत्नी देबोर्र-ली फर्नेस के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान प्रियंका की एक तस्वीर ली गई, जिसमें कुर्सी पर बैठे एक्टर ह्यू जैकमैन प्रियंका चोपड़ा को देखते हुए नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Lookit! Hugh Jackman can't take his eyes off our Desi girl and we're NOT surprised! @star_lifestyle_world ❤️ . . #hughjackman #priyankachopra #hollywood #bollywood #star #actress #actor #starlifestyleworld

Advertisement

A post shared by star lifestyle world (@star_lifestyle_world) on

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के शादी की डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पहले खबर थी कि दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं मगर अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अगले साल जनवरी में शादी करेंगे.

spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 14-15 जनवरी 2019 को शादी करेंगे. ऐसा दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ की व्यस्तता के कारण किया है. पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार दोनों की शादी 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाली थी.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा फिल्म भारत के जरिए लंबे वक्त बाद बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही थीं. हालांकि फिर कुछ निजी कारणों से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. फिलहाल प्रियंका 'द स्काई पिंक' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा उनके पास कई और हॉलीवुड प्रोजक्ट्स लाइनअप हैं.

Advertisement
Advertisement