scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा का असलाम-ए-इश्कुम में हॉट अवतार

जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था, वो गाना आ गया है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा का गुंडे का कैबरे नंबर. मादक अंदाज में प्रियंका ने सिद्ध कर दिया है कि अगर वे फिल्म में हैं तो उसमें आइटम नंबर के लिए किसी और बाला की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था, वो गाना आ गया है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा का गुंडे का कैबरे नंबर. मादक अंदाज में प्रियंका ने सिद्ध कर दिया है कि अगर वे फिल्म में हैं तो उसमें आइटम नंबर के लिए किसी और बाला की जरूरत नहीं है.

Advertisement

असलाम-ए-इश्कुम नाम के इस सॉन्‍ग में प्रियंका ने अपने तराशे गए बदन और हॉट डांस मूव्स से दिखा दिया है कि उन्हें दर्शकों को आहें भरवाने की कला में महारत हासिल हो चुकी है.

गाने में उनके साथ विक्रम और बाला यानी रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी हैं. गोलियों की रास लीला राम-लीला में जहां उन्होंने मॉडर्न मुजरे राम चाहे...किया था, वहीं इस गाने मे वे पानी में भीगती और कैबरे के अंदाज में दिख रही हैं.

ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि गुंडे 1970 के दशक पर बनी है और इसकी कहानी कलकत्ता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. अली अब्बास जफर फिल्म के डायरेक्टर हैं और यह 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement