scorecardresearch
 

Confirmed: कल्पना चावला बनकर प्र‍ियंका चोपड़ा भरेंगी अंतरिक्ष की उड़ान

प्रियंका चोपड़ा ने अपने कदम बॉलीवुड की ओर वापस कर लिए हैं. और जल्द ही वह एक बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं...

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और कल्पना चावला
प्रियंका चोपड़ा और कल्पना चावला

Advertisement

हॉलीवुड के अपने प्रोजेक्ट्स में प्रियंका चोपड़ा को अच्छी सफलता मिली. ऐसे में उनकी बॉलीवुड वापसी पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन इन कयासों को गलत ठहरा दिया इस बड़ी खबर ने.

ये हैं पाकिस्तान की 'प्रियंका चोपड़ा', मिला है बॉलीवुड से भी ऑफर

'जय गंगाजल' के बाद से बॉलीवुड से दूर हो गईं प्रियंका की वापसी अब तय हो गई है. खास बात ये है कि वह अब एक बायोपिक में दिखेंगी. जी, और यह अंतरिक्ष की उड़ान भरने वालीं भारत की बेटी कल्पना चावला पर बनने वाली फिल्म है.

एक लोकप्रिय अखबार के मुताबिक, 'देसी गर्ल' ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कल्पना चावला पर आधारित बायोपिक साइन की है.

प्रियंका की 'बेवॉच' का पहला हिंदी ट्रेलर रिलीज

एक साल से चल रही थी प्लानिंग
बताया जा रहा है कि चोपड़ा की टीम एक साल से भी ज्यादा समय से इस प्रोजेक्ट में शामिल थी और हाल ही में इसकी स्क्र‍िप्ट फाइनल हुई है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, सांवली रंगत पर सुने थे ताने

फिल्म की निर्देशक प्रिया मिश्रा ने अखबार से इस खबर की पुष्टि की और बताया कि वह पिछले सात साल से इस फिल्म पर काम कर रही हैं. अब इसके लिए प्लैटफॉर्म तैयार हो गया है और एक नया प्रोडक्शन बैनर इस प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करेगा. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी.

कल्पना के परिवार से मिले फैक्ट्स
फिल्म की डायरेक्टर प्रिया मिश्रा ने कल्पना चावला की बायोपिक के लिए खूब रिसर्च की है. इसके लिए वह कल्पना के माता-पिता और भाई से भी कई बार मिलीं. बता दें कि प्रिया एक टीवी चैनल की क्र‍िएटिव हेड रह चुकी हैं और 2011 से इस प्रोजेक्ट के लिए मेहनत कर रही हैं.

हील्स में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही हैं प्रियंका, देखें VIDEO

अंरतिक्ष परी कल्पना
गौरतलब है कि कल्पना चावला भारत में हरियाणा में करनाल की रहने वाली थीं जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं. इस अभियान में गए सभी यात्रियों ने अंतरिक्ष में 31 दिन, 14 घंटे और 54 मिनट बिताए. फरवरी 2003 में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अंतरिक्ष शटल विस्फोट होने की वजह से सभी सदस्यों की मृत्यु हो गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement