scorecardresearch
 

मां संग प्र‍ियंका चोपड़ा क्यों गई थीं अस्पताल? मधु चोपड़ा ने बताया

निक जोनस से शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी को लेकर इन द‍िनों खूब चर्चा है. ये चर्चा तब और तेज हो गई जब प्रियंका अपनी मां के साथ मुंबई के अस्पताल में गईं.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा - नि‍क जोनस PHOTO: इंस्टाग्राम
प्र‍ियंका चोपड़ा - नि‍क जोनस PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

निक जोनस से शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी को लेकर इन द‍िनों खूब चर्चा है. ये चर्चा तब और तेज हो गई जब प्रियंका अपनी मां के साथ मुंबई के अस्पताल में गईं. लेकिन अस्पताल में एक्ट्रेस का सीक्रेट व‍िज‍िट किस वजह से था, इस पर प्र‍ियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का बयान आया है.

मधु चोपड़ा ने बेटी की प्रेग्नेंसी की खबरों को पूरी तरह से अफवाह बताया. उन्होंने कहा, "हम अस्पताल गए जरूर थे, लेकिन एक करीबी र‍िश्तेदार को देखने. इसमें प्र‍ियंका की प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई बात नहीं थी." बताते चलें कि पिछले दिनों प्र‍ियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी की चर्चा एक तस्वीर के सामने आने के बाद शुरू हुई थी. तस्वीर में प्र‍ियंका को देखकर कयास लगाए गए कि वो प्रेग्नेंट हैं. हालांकि तब भी तस्वीर पर एक्ट्रेस की मां ने कहा था, यह महज कैमरा एंगल की वजह से हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @priyankachopra When the hubby goes number one.. the wifey gets a @maybach !! Introducing.. Extra Chopra Jonas.. haha .. I love you baby!! Yaaay! Best husband ever.. @nickjonas 😍❤️💋 . . Follow @JonasBrothers.cl for more info . . #JoeJonas #Joe #SophieTurner #JJ #JosephJonas #Jophie #DNCE #Jonas #KevinJonas #Kevin #DanielleJonas #KJ #Kenielle #KJ2 #NickJonas #Nick #PriyankaChopra #NJ #NP #Prick #NickYanka #Jonas #JonasBrothers #JonasBrothersChile #JonasCl

A post shared by JONAS BROTHERS CHILE (@jonasbrothers.cl) on

View this post on Instagram

Family.. @siddharthchopra89 @madhumalati ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि प्र‍ियंका की शादी को मुश्किल से कुछ महीने बीते हैं, इतनी जल्दी प्रेग्नेंसी के बारे में कयास लगाया जाना बेव‍कूफी है. उन्होंने कहा, "पहले मुझे इन बातों का फर्क पड़ता था, लेकिन अब मेरे ल‍िए ये आम बातें हैं. बस सुनती हूं और जाने देती हूं."

बता दें प्र‍ियंका चोपड़ा ने अमेर‍िकन स‍िंगर न‍िक जोनस के साथ 2018 में शादी की थी. शादी का जश्न जोधुपर में तीन द‍िनों तक चला था. इस शादी में प्र‍ियंका के करीबी दोस्त और पर‍िवार के सदस्य शामिल हुए थे. हाल ही में प्र‍ियंका और निक दोनों ही जोनस ब्रदर्स के स‍िंगल गाने में नजर आए हैं. इस गाने को जबरदस्त र‍िस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement