scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा पर किस्मत मेहरबान

आज जिस हीरोइन के चर्चे हर ओर हैं वह कोई और नहीं प्रियंका चोपडा हैं. 2012 में उनकी दो सौ करोड़ी फिल्में, अग्निपथ और बर्फी के बाद इंटरनेशनल एल्बम और अब खबर है कि उन्हें ‘शूट आउट ऐट वडाला’ में आइटम नंबर पर ठुमकने के लिए लगभग पौने तीन करोड़ रु. का भुगतान किया गया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपडा
प्रियंका चोपडा

आज जिस हीरोइन के चर्चे हर ओर हैं वह कोई और नहीं प्रियंका चोपडा हैं. 2012 में उनकी दो सौ करोड़ी फिल्में, अग्निपथ और बर्फी के बाद इंटरनेशनल एल्बम और अब खबर है कि उन्हें ‘शूट आउट ऐट वडाला’ में आइटम नंबर पर ठुमकने के लिए लगभग पौने तीन करोड़ रु. का भुगतान किया गया है.

Advertisement

यही नहीं बालाजी मोशन की अगली पिक्चर ‘मिलन टाकीज’ में भी प्रियंका चोपड़ा ही काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके हीरो इमरान खान हैं और फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं. उनकी व्यस्तता का आलम यह है आइटम सांग की शूटिंग के बाद वे तुरंत कोलकाता के लिए रवाना हो गईं.

इन दिनों वे वहां युवा सितारों अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ गुंडे की शूटिंग कर रही हैं. उसके बाद कृष-3 भी लाइन में है, और बॉक्सर मेरी कॉम की बायोग्राफी में वे टाइटल रोल भी निभा रही हैं. इस सबके बीच वे चैरिटी के काम में बखूबी अपने हाथ दिखा रही हैं. हाल ही में वे सात रोगों को लेकर ‘ऐंड7 कैंपेन’ में भी अंतरराष्ट्रीय नामी हस्तियों के साथ वीडियो में नजर आई हैं. इस कहते हैं कमाल की बबली...

Advertisement
Advertisement