scorecardresearch
 

स्‍टेज पर ऊंची हील और बिकिनी पहनकर चलना असहज, बोलीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मिस वर्ल्‍ड रह चुकीं प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बिकिनी पहनकर स्‍टेज पर चलना बहुत अजीब होता है.

Advertisement
X
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मिस वर्ल्‍ड रह चुकीं प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बिकिनी पहनकर स्‍टेज पर चलना बहुत अजीब होता है.

Advertisement

वह खुशकिस्मत हैं कि साल 2000 में जब वह मिस वर्ल्‍ड बनी थीं , उस वक्त इस लेवल का कंपीटि‍शन नहीं होता था. प्रियंका चोपड़ा का यह बयान मिस वर्ल्‍ड पेजेंट के ऑर्गनाइजर द्वारा अगले साल से बिकिनी राउंड का कंपीटिशन नहीं होने का फैसला लेने के बाद आया है. यह मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता साल 1951 से ही होती आ रही है.

प्रियंका ने कहा, 'वाक‍ई ऊंची हील पहनकर बिकिनी में मंच पर चलना असहज होता है. हमें किसी स्वीमिंग पुल या समुद्र तट पर लेजाकर वहां ये शूट करें तो ठीक है, क्योंकि वहां इसके लिए स्वाभाविक माहौल होता है. स्‍टेज पर इसे पहनना बड़ा अजीब लगता है. प्रियंका ने कहा, 'मुझे ऐसा असहज लगता है, लेकिन मैं खुश हूं कि जब मैं मिस वर्ल्‍ड चुनी गई थी, मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement