बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 88वें ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए लॉस एंजेलिस में हैं. रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रियंका प्रजेंटर के रूप में नजर आएंगी.
प्रियंका ने मांट्रियल (कनाडा) से लॉस एंजेलिस के लिए उड़ान भरते वक्त सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने फैन्स से ये स्टेट्स शेयर किया, 'ऑस्कर समारोह के लिए लॉस एंजेलिस जा रही हूं..हां, दूरी लंबी है.'
Staring into the sun... LA bound... Long flight! Yes! #Oscars https://t.co/9VhCSxHrK2
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 27, 2016
प्रियंका ने लिखा, 'मैंने स्वर्णिम सपना देखा. ऑस्कर का रिहर्सल. अब टीएलसी का वक्त है. स्पा.'
I dream in gold... #Oscars rehearsals.. Now time for some much needed TLC! Spaaaaa. https://t.co/bK5X5ZcUxs
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 27, 2016
अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से मिली सफलता के बाद प्रियंका को ऑस्कर कार्यक्रम में जूलिएन मूर, रीज विदरस्पून और व्हूपी गोल्डबर्ग जैसे सितारों के साथ प्रस्तुति का मौका मिलेगा.