scorecardresearch
 

#IForIndia: वायरल प्रियंका चोपड़ा की कविता- हमारी हवा हमसे रूठ गई है

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कॉन्सर्ट के लिए एक कविता पढ़ी. कविता को एक्टर, राइटर और डायरेक्टर विजय मौर्या ने लिखा है. इसके बोल हैं- हमारी हवा हमसे रूठ गई है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन कॉन्सर्ट I For India में भाग लिया. इस कॉन्सर्ट के जरिए कोरोना से लड़ाई के लिए पैसे जमा किए गए, जिन्हें जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. प्रियंका चोपड़ा संग लगभग पूरे बॉलीवुड ने इस ऑनलाइन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया.

ऐसे में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कॉन्सर्ट के लिए एक कविता पढ़ी. कविता को एक्टर, राइटर और डायरेक्टर विजय मौर्या ने लिखा है. इसके बोल हैं- हमारी हवा हमसे रूठ गई है. प्रियंका चोपड़ा ने इस खूबसूरत कविता को पढ़ते हुए लोगों से घर में रहने और अपना ख्याल रखने के लिए आवेदन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इससे हम दूसरों की जाने बचा सकेंगे. उन्होंने लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए डोनेशन करने का आग्रह भी किया.

Advertisement

View this post on Instagram

This beautiful poem has so much relevance right now. Thank you my friend @vjymaurya for writing this insightful composition about this unprecedented time. Let's hold on world... let's keep our hopes alive and wait for the world to heal.🙏🏻 Happy to be a part of #IforIndia #SocialForGood Donate now: Link in bio 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @give_india

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इन स्टार्स ने लिया हिस्सा

बता दें कि I For India कॉन्सर्ट में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, ए आर रहमान, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शाहरुख खान संग कई बड़े कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. सभी ने अपने अलग अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया.

जैकलीन और यूलिया संग मिलकर गरीबों को राशन पहुंचा रहे सलमान खान, Video

कटी उंगली और चिल्लाने लगीं सनी लियोनी, एक्ट्रेस ने पति के साथ किया प्रैंक

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इससे पहले ग्लोबल सिटीजन के ऑनलाइन कॉन्सर्ट One World: Together At Home में भी हिस्सा लिया था. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा खुद लोगों की मदद के लिए पैसे और जरूरत का सामान दान कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement