scorecardresearch
 

जब पहली बार निक संग डेट पर गई थीं प्र‍ियंका, शेयर की 2 साल पुरानी फोटो

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की फर्स्ट डेट के दो साल पूरे हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उस दिन को याद किया है जब दोनों ने साथ में पहली फोटो क्लिक की थी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बारे में ये कहा जा सकता है कि बेहद कम समय में दोनों ने एक दूसरे के साथ इतनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बना ली कि आज पूरे विश्व के पॉवर कपल के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की. दोनों की शादी साल 2018 में बेहद सुर्खियों में रही थी और शादी की फोटोज को भी खूब पसंद किया गया था. शादी से पहले दोनों ज्यादा समय से एक दूसरे को नहीं जानते थे. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उस दिन को याद किया है जब दोनों ने साथ में पहली फोटो क्लिक की थी.

शेयर की गई फोटोज में प्रियंका और निक स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही कैप पहन रखी है. प्रियंका ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- दो साल पहले आज ही के दिन मैंने और निक ने पहली बार एक साथ फोटो क्लिक की थी. उस दिन के बाद से हर दिन तुम मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद लेकर आए हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. अपने साथ मेरा जीवन अद्भुत बनाने के लिए निक जोनस आपका शुक्रिया. अभी हमें एक लंबा सफर तय करना है.

Advertisement

View this post on Instagram

2 years ago today we took our very first picture together. Every day since then you have brought me endless joy and happiness. I love you @nickjonas Thank you for making our life together so incredible. Here’s to many more date nights... ❤️😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

गर्मी में सुनील लहरी को आई इसकी याद, एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर कहा- काश ऐसा हो पाता

पाताल लोक पर एक और विवाद, बीजेपी विधायक की शिकायत- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

View this post on Instagram

This beautiful woman and I went on our first date two years ago today. It has been the best two years of my life, and to think I am lucky enough to get to spend the rest of my life with her is such an incredible blessing. I love you babe. Happy two years ❤️❤️

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

निक ने भी शेयर की फोटो

निक जोनस ने भी प्रियंका चोपड़ा संग हैट लगाए हुए एक फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी पहली मुलाकात के दिनों की यादें ताजा करते हुए कैप्शन में लिखा है- 2 साल पहले इस खूबसूरत महिला के साथ मैं पहली बार डेट पर गया था. ये 2 साल मेरे जीवन के सबसे शानदार दो साल रहे हैं. ये सोचना ही मुझे सुखद एहसासों से भर देता है कि मैं कितना सौभाग्यशाली हूं जो मुझे तुम्हारे साथ अपना सारा जीवन बिताना है. मैं तुमसे प्यार करता हूं. 2 साल मुबारकबाद. बता दें कि लॉकडाउन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement