प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से एंट्री की थी. इसके अलावा प्रियंका ने फिल्म ऐतराज, फैशन, 7 खून माफ, बर्फी जैसी फिल्मों में ऐतिहासिक परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की थीं. शादी के बाद अब एक बार फिर प्रियंका फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में दस्तक दे रही हैं.
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्ट करने के सवाल पर कहा, मैं ये सोचकर भी बेचैन हो जाती हूं क्योंकि फिल्म को डायरेक्ट करना एक बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन धीरे-धीरे, मैं एक्टिंग के प्रोडक्शन की तरफ बड़ी हूं और उम्मीद है, मैं फिल्म डायरेक्शन की तरफ भी कदम बढ़ाऊंगी. प्रियंका चोपड़ा की द स्काई इज पिंक की डायरेक्टर सोनाली बोस हैं. प्रियंका ने सोनाली बोस पर भी खुलकर बात की.
सोनाली बोस पर है प्रियंका को गर्व
प्रियंका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि लिंग के आधार पर किसी से भेदभाव हो सकता है. महिला और पुरुष सक्षम हैं या अक्षम हैं. इसका फैसला उनकी योग्यता पर होना चाहिए. सोनाली के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे लगता है कि वह अतुल्नीय फिल्ममेकर हैं और उनका महिला होने का इससे कोई लेना देना नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा ने बोस के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कमाल की फिल्म मेकर हैं और मुझे लगता है कि जैसी वो फिल्में बता रही हैं वह भारतीय सिनेमा को परिभाषित करती रहेंगी.
द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के माता-पिता आदिति और निरेन पर आधारित है. इस फिल्म में जायरा वसीम दोनों की बच्ची रोल निभाएंगी. बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर रोमांस, ड्रामा, ट्रैजिडी और आशाओं से भरा हुआ था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर किसी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के रिलीज से पहले ही सेलेब्स और ऑडियंस के बीच इसका क्रेज साफ नजर आ रहा है.