सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. यह तस्वीर उनकी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सेट पर ली गई है. जाहिर तौर पर इस फोटो के साथ ही फिल्म में प्रियंका का लुक भी लीक हो गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में अपने लुक की एक झलक शेयर की. कोशिश बस इतनी थी कि फिल्म के बारे में लोगों के बीच उत्सुक्ता पैदा की जाए. इसलिए सेफ गेम खेलते हुए प्रियंका ने केवल अपनी हथेली की तस्वीर शेयर की थी.
And it begins ... #Day1 on Bajirao!!
God bless. Blinders on.. The rest can do exactly that. Rest in Peace. pic.twitter.com/WcQ1Fly275
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2014
दिलचस्प यह है कि इसके कुछ दिनों बाद ही प्रियंका चोपड़ा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाने लगी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में प्रियंका का लुक बहुत हद तक फिल्म 'कमीने' और 'अग्निपथ' में उनके किरदार से मिलता है. प्रियंका ने इन फिल्मों में मराठी बाला का रोल प्ले किया था, वहीं 'बाजीराव' के लिए रणवीर सिंह ने भी अपना सिर मुंडवाया है.
संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का रोल कर रही हैं. रणवीर सिंह बाजीराव का किरदार निभा रहे हैं, वहीं दीपिका बाजीराव की दूसरी पत्नी मस्तानी का रोल कर रही हैं.