scorecardresearch
 

प्रियंका के साथ कौन है ये मिस्ट्री मैन? देखें तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टि‍व रहती हैं और हाल में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो वायरल हो रही है. जानें क्यों...

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' सीजन 2 की शूटिंग के सिलसिले में कुछ महीनों से न्यूयॉर्क में ही बिजी चल रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने एक अनजान शख्स के साथ अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर की है.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हमेशा से सिंगल दिखाई दी हैं लेकिन जब प्रियंका ने इस अनजान शख्स के साथ अपनी फोटो शेयर की तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कि कौन है ये 'मिस्ट्री मैन'. ये 'मिस्ट्री मैन' कोई और नहीं अमेरिकन ड्रामा सीरीज 'क्वांटिको सीजन 2' में प्रियंका के को-स्टार में से एक हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले भी Jon Kortajarena जोकि एक बास्क मॉडल और एक्टर हैं के साथ अपने ट्विटर अंकाउट पर एक फोटो पोस्ट कर क्वांटिको की कास्ट से जुड़ने के लिए वेलकम करा था.

प्रियंका और दीपिका की राह पर हॉलीवुड चलीं रिचा चड्ढा

Advertisement

Top secret no more… Welcome @KortajarenaJon aka Felix to the #Quantico cast!

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

आपको बता दें कि जॉन इससे पहले भी कई इंटरनेशनल कैपेंस जैसे वर्साचे, अरमानी, डीजल, पेप जीन्स, एचएंडएम, जारा, और टॉम फोर्ड जैसे लेबलों का हिस्सा रहे हैं.

ये हैं पाकिस्तान की 'प्रियंका चोपड़ा', मिला है बॉलीवुड से भी ऑफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 'क्वांटिको' में अपने रोल से हॉलीवुड में काफी वाहवाही बटोरी है. इस शो में प्रियंका एफबीआई की सीक्रेट एंजेट ऐल्कस पेरिस की भूमिका निभा रही है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आने वाली हैं जिसमें वह एक नेगेटिव किरदार विक्टोरिया लीड्स के रोल में दिखेंगी.

प्रियंका चोपड़ा ने कभी किसी को नहीं किया डेट

बता दें कि 'बेवॉच' में प्रियंका के साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement