प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन में 'का' नाम के अजगर की आवाज डब कर रही हैं. उन्होंने अपनी इस आवाज वाले हिंदी वर्जन को लॉन्च किया है.
इसमें वह बहुत ही रहस्यमय ढंग से बोल रही हैं और उनकी आवाज की कशिश माहौल को पूरी तरह खींचने में सफल भी नजर आ रही है. प्रियंका ने ट्वीट किया, '@TheJungleBook मेरे बचपन का बहुत ही पसंदीदा हिस्सा रही है और अब मैं इसमें 'का' की आवाज डब कर रही हूं! मजेदार!'
.@TheJungleBook was one of my favourite parts of my childhood & now I get to be in it as the voice of Kaa! Wooopiee! https://t.co/GcJv5CWSKF
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 18, 2016
बता दें कि इंग्लिश वर्जन में 'का' की आवाज हॉलीवुड सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन ने दी है. फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है.