scorecardresearch
 

मणिपुरी सीख कर कैरेक्‍टर को परफेक्‍शन देंगी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को अपने कैरेक्टर में घुसने के लिए जी-जान से तैयारी करने के लिए जाना जाता है. इसीलिए वे मेरी कॉम की बायोपिक के लिए मणिपुरी सीख रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को अपने कैरेक्टर में घुसने के लिए जी-जान से तैयारी करने के लिए जाना जाता है. इसीलिए वे मेरी कॉम की बायोपिक के लिए मणिपुरी सीख रही हैं.

Advertisement

फिल्म का आखिरी शेड्यूल अगले साल के शुरू में फ्लोर पर जाएगा. शूटिंग के दौरान प्रियंका ने मणिपुरी भाषा का काफी कुछ उनसे सीख लिया है.

इस बात की पुष्टि करते हुए फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार कहते हैं, “हमने मेरी को मणिपुरी बोलते हुए रिकॉर्ड कर लिया था. अगर मेरी हिंदी में भी बात करती थीं तो भी उनका जोर कुछ खास शब्दों पर रहता था.

इन टेपों ने प्रियंका की मणिपुरी को लेकर समझ को बेहतर बनाया. मणिपुरी भाषा कोई आसान नहीं. यह बाकी भाषाओं जैसी नहीं है जो फिल्मों में सुनाई दे लेकिन प्रियंका की इसे लेकर लगन कमाल की थी.

Advertisement
Advertisement