अपने पहले अमेरिकी टीवी थ्रिलर क्वांटिको में भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पीपल्स च्वाइस अवार्डस नामांकन के पहले दौर में जगह मिली है.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शो में एक युवा एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश की मुख्य भूमिका निभा रही हैं और वह उन 15 अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो नई टीवी सीरीज सीरीज में पसंदीदा अभिनेत्री की दौड़ में हैं.
प्रियंका का कहना है कि वह अवॉर्ड शो में नामांकन पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं जो लोगों और लोकप्रिय संस्कृति के कार्य को मान्यता देता है तथा इसमें आम जनता द्वारा वोट दिया जाता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'वाह, यह एक ऐसा सम्मान है, पहला साल और एक नामांकन. थैंक यू पीपल्सच्वाइस...क्वांटिको.'
Wow this is such an honour! First year and a nomination! Thank u @peopleschoice
what's say people? #quantico http://t.co/Nss0cbeADr
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 13, 2015
नामांकन की अंतिम सूची में पांच नाम होंगे जिस पर प्रशंसकों की वोटिंग से निर्णय होगा. 'क्वांटिको' को हाल में एबीसी से छह और कड़ियों का ऑर्डर मिला है.
इनपुट: भाषा