scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड नामांकन की दौड़ में मिली जगह

अपने पहले अमेरिकी टीवी थ्रिलर क्वांटिको में भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पीपल्स च्वाइस अवार्डस नामांकन के पहले दौर में जगह मिली है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

अपने पहले अमेरिकी टीवी थ्रिलर क्वांटिको में भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पीपल्स च्वाइस अवार्डस नामांकन के पहले दौर में जगह मिली है.

Advertisement

अभि‍नेत्र‍ी प्रियंका चोपड़ा शो में एक युवा एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश की मुख्य भूमिका निभा रही हैं और वह उन 15 अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो नई टीवी सीरीज सीरीज में पसंदीदा अभिनेत्री की दौड़ में हैं.

प्रियंका का कहना है कि वह अवॉर्ड शो में नामांकन पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं जो लोगों और लोकप्रिय संस्कृति के कार्य को मान्यता देता है तथा इसमें आम जनता द्वारा वोट दिया जाता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'वाह, यह एक ऐसा सम्मान है, पहला साल और एक नामांकन. थैंक यू पीपल्सच्वाइस...क्वांटिको.'

नामांकन की अंतिम सूची में पांच नाम होंगे जिस पर प्रशंसकों की वोटिंग से निर्णय होगा. 'क्वांटिको' को हाल में एबीसी से छह और कड़ि‍यों का ऑर्डर मिला है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement