कोरोना वायरस से बचने के लिए हर जगह लॉकडाउन चल रहा है. सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस वायरस को लेकर खुद तो काफी सचेत हैं ही इसी के साथ वे लोगों को भी इस वायरस के प्रति अवेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में घर से बाहर कदम रखा. वे पूरे 2 महीने बाद घर से बाहर निकली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने मास्क पहनना नहीं भूला. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रही हैं. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- आंखें कभी भी शांत नहीं होती हैं. दो महीने में पहली बार घर से बाहर निकली. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा लॉकडाउन रूल्स का सख्ती के साथ पालन कर रही हैं. अब जब वे दो महीने में पहली बार बाहर निकली हैं तो उन्होंने मास्क लगाकर फोटो शेयर की है. ये उनके प्रशंसकों के लिए किसी मैसेज से कम नहीं है कि इन हालातों में अगर कोई घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाए.
Eyes are never quiet. #FirstDayOutIn2Months pic.twitter.com/kILgeOz8Ep
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 11, 2020
क्रिकेट की ड्रेस पहन फिल्म देखने जाते थे नसीरुद्दीन शाह, मजेदार है वजह
क्राइम पेट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन
बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस संग युनाइटेड स्टेट में हैं और फैमिली संग लॉकडाउन फेज एंजॉय कर रही हैं. वे अपनी तरफ से इस घातक वायरस से बचने के लिए फैन्स को जागरुक करने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा वे अपने डेली लाइफ के अपडेट्स भी सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों संग साझा कर रही हैं.
स्काई इज पिंक से की बॉलीवुड में वापसी
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की पिछली फिल्म द स्काई इज पिंक थी. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपना बॉलीवुड कमबैक किया था. फिल्म को दर्शकों ने पसंद भी किया. फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ अहम रोल में थे.