इंटरनेशनल सिलेब प्रियंका चोपड़ा ना सिर्फ अपनी फिल्मों और शोज के जरिए फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं बल्कि फोटोशूट्स के जरिए भी उनकी फैन लिस्ट में इजाफा ही होता जा रहा है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा 'मैक्सिम इंडिया मैगजीन' के कवर पेज पर अपनी अदाओं से सबको कायल करती नजर आ रही हैं.
मैग्जीन के कवर पेज पर प्रियंका ब्लैक आउटफिट में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं. इस शूट में उनका लुक वाकई काफी अलग और स्टनिंग नजर आ रहा है. हाल ही में मैगजीन ने इस फोटोशूट का वीडियो भी अपलोड किया था. प्रियंका 'मैकिसम हॉट 100 लिस्ट 2016' में पहले नम्बर पर हैं. यह तीसरी बार है जब प्रियंका ने मैकिसम हॉट 100 लिस्ट में टॉप किया है. इसके पहले 2011 और 2013 में भी वो नम्बर वन रह चुकी हैं.
2011
— Priyanka Chopra Fan (@TheSambitsamal) June 17, 2016
2013
2016
Hottest Woman Alive #PCTopsMaximHot100 pic.twitter.com/214LNKjWJN
आपको बता दें कि अमेरिकी टीवी सीरिज 'क्वांटिको' के सक्सेस के बाद प्रियंका हॉलीवुड मूवी 'बेवॉच' में भी नजर आएंगी.