इंडस्ट्री में आज इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन चुकी शानदार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपने करियर के शुरुआती दौर में यौन शोषण का शिकार होते होते बची हैं. इसकी वजह है उनकी अपनी शर्तों पर काम करना. दरअसल प्रियंका की मां मधू चोपड़ा ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि डायरेक्टर की एक बात ना मानने पर प्रियंका ने बॉलीवुड की 10 बड़ी फिल्मों को खोया था.
PHOTOS: कभी सांवले रंग से थीं परेशान, आज फैशन आइकन है ये एक्ट्रेस
डेकन क्रॉन्किल अखबार को दिए गए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया, 'एक डिजाइनर ने प्रियंका चोपड़ा से कहा कि डायरेक्टर चाहते हैं कि वह फिल्म में छोटे कपड़े पहने. डायरेक्टर ने कहा था कि ऐसी मिस वर्ल्ड को फिल्म में लेने का क्या फायदा जो, जो खुद को कैमरे के सामने खूबसूरत ही ना दिखा पाए.' मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका ने उनकी फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया था. जिसके बाद प्रियंका को डायरेक्टर ये धमकी भी दी कि फिल्म को ठुकराने की उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये बात कहने वाले डायरेक्टर इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे. डायरेक्टर की इस शर्त को ना मानने के कारण प्रियंका को 10 बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था.
तस्वीर पोस्ट करने पर प्रियंका हो गईं ट्रोल, लोगों ने कहा- दिखने लगी है उम्र
मधु चोपड़ा ने अखबार को एक और वाकया बताते हुए कहा, 'प्रियंका ने जब इस इंडस्ट्री में कदम रखा था तक वह महज 17 साल की थीं. इसलिए मैं हर वक्त प्रियंका के साथ रहती थी. एक दफा एक डायरेक्टर ने प्रियंका को फिल्म की कहानी सुनाने के लिए बुलाया. मैं भी प्रियंका के साथ मौजूद थी, लेकिन डायरेक्टर ने प्रियंका से कहा कि वह फिल्म की कहानी उसे अकेले में ही सुनाना चाहते हैं. डायरेक्टर का कहना था कि वह ये कहानी मेरे सामने नहीं सुना सकते. इस बात पर प्रियंका ने साफ कह दिया कि जिस फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे मेरी मां नहीं सुन सकती तो इस तरह की फिल्म में मैं काम नहीं कर सकती.'
न्यूयॉर्क: प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट, मेरे घर से कुछ कदम दूर हुआ हमला
कुछ दिन पहले ही प्रियंका ने हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का यौन शोषण करने के आरोप में फंसे हॉलीवुड डायरेक्टर हार्वे विंस्टीन मामले पर कहा था कि 'हर जगह हार्वे विंस्टीन मौजूद हैं.'