अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी को रुला दिया और शिल्पा की आंखों में ये आंसू फिल्म 'मैरी कॉम' में प्रियंका के दमदार अभिनय को देखकर छलक गए.
Jus Saw#MaryKom all actors performed so well but @priyankachopra u rocked it.Omungs done a fab job.Cried my eyeballs out..Must watch tweetos
— SHILPA SHETTY (@TheShilpaShetty) September 7, 2014
शिल्पा ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी 'मेरी कॉम' देखी. सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया, लेकिन प्रियंका चोपड़ा आप मैदान मार गईं. उमंग ने बहुत बढ़िया काम किया. मेरी आंखें भर आईं. जरूर देखी जाने वाली फिल्म है.'
What an honor to kno Mary Kom personaly,wht a struggle,wht a success wht a story and wht a legend:)deserves so much more.Mary u r my hero :)
— SHILPA SHETTY (@TheShilpaShetty) September 7, 2014
शिल्पा के व्यवसायी पति राज कुंद्रा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'मेरी कॉम' की असल जिंदगी में असल स्टार ओनलर (उनके पति) हैं. परिवार के साथ की जरूरत सबको होती है! प्रियंका चोपड़ा आपने मेरी पत्नी को असल जिंदगी में रुला दिया.'