इस साल कोरोना वायरस की वजह से कई इंटरनेशनल इवेंट्स कैंसिल हुए हैं. मेट गाला इवेंट भी उन्हीं में से एक है. अगर दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी ना फैली होती तो मेट गाला 2020 4 मई को शुरू हो चुका होता. मेट गाला इवेंट में प्रियंका चोपड़ा भी कई बार नजर आई हैं. इस बार प्रियंका ने ये इवेंट घर में ही होस्ट कर लिया है.
क्या हुआ जब भतीजी ने किया प्रियंका का मेकअप
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी भतीजी स्काई कृष्णा संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नन्ही कृष्णा प्रियंका चोपड़ा को तैयार कर रही हैं. उन्हें क्राउन पहना रही हैं. दूसरी फोटो में कृष्णा प्रियंका का आईमेकअप कर रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में कृष्णा ने प्रियंका को लिपस्टिक और आईलाइनर लगाया है.
लॉकडाउन में कनिका कपूर को सता रही बच्चों की याद, शेयर की फोटो
View this post on Instagram
प्रियंका द्वारा शेयर की गई तीसरी तस्वीर काफी फनी है. इसमें प्रिंयका पर आईलाइनर और लिपस्टिक को उनकी भतीजी ने टेढ़ा-मेढ़ा लगाया है. प्रिंयका ने भतीजी द्वारा किए गए मेकअप में मुस्कुराते हुए पोज दिया है. जिसमें वे काफी क्यूट लग रही हैं.
जब महाभारत के भीष्म ने की एकता कपूर की आलोचना, दुर्योधन ने दिया था ये जवाब
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- मई का पहला सोमवार. इस साल की थीम है- प्रीटी प्रीटी प्रिंसेस. प्रिंयका की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. इससे पहले प्रियंका ने भतीजी को उठाते हुए वर्कआउट की तस्वीरें साझा की थीं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- जिम नहीं है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है. बता दें, लॉकडाउन में प्रियंका के प्रोजेक्ट्स पर भी ब्रेक लगा है. वे पति निक जोनस संग इन दिनों घर पर समय बिता रही हैं.