scorecardresearch
 

जॉर्डन की क्वीन से मिलीं प्रियंका, रिफ्यूजी कैम्प में जाने पर हुई थीं ट्रोल

अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर जॉर्डन की क्वीन रानिया से प्रियंका चोपड़ा ने मुलाकात की है.प्रियंका ने रानिया की जमकर तारीफ की.अपने इसी दौरे के कारण प्रियंका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.

Advertisement
X
Priyanka Chopra with Queen Rania
Priyanka Chopra with Queen Rania

Advertisement

जॉर्डन की यात्रा के आखिरी दिन प्रियंका चोपड़ा ने क्वीन रानिया से मुलाकात की. प्रियंका ने कहा कि रानी से मिलकर वह खुद को खुशकिस्मत और सम्मानित महसूस कर रही हैं.

प्रियंका ने जॉर्डन की रानी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह वास्तव में 'प्रेरणास्रोत' हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'मुझे जॉर्डन की क्वीन रानिया के साथ एक बार फिर मिलने का सौभाग्य और सम्मान मिला.इस बार अमान में. सीरियाई शरणार्थी संकट के दौरान जॉर्डन का समर्थन व सहयोग अद्भुत रहा. दिन प्रतिदिन अच्छा काम जारी है.

सीरियाई शरणार्थियों के बीच प्रियंका, ट्रोल्स को दिया ये जवाब

बता दें कि प्रियंका यूनिसेफ की ब्रैंड एम्बेसडर की हैसियत से जॉर्डन गई थीं. उनके इसी दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था. यूजर्स ने कहा था कि उन्हें विदेशी बच्चों की बजाय अपने देश के बच्चों की ओर ध्यान देना चाहिए. इस पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि वे पिछले एक दशक से यह काम कर रही हैं. एक बच्चे की पीड़ा दूसरे से अलग नहीं हो सकती.

Advertisement

मुंबई छोड़ने से पहले प्रियंका पहुंचीं दिलीप कुमार के पास, देखें PHOTOS

प्रियंका ने बताया कि वे अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में वह रानिया से मिलने का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं, जहां दोनों अपने विचार सामने रखेंगी.

Advertisement
Advertisement