scorecardresearch
 

प्रियंका का सांवला रंग मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में बना था रोड़ा, ज्यूरी ने उठाए सवाल

प्र‍ियंका चोपड़ा, आज एक पॉपुलर नाम है. ज‍िसे बॉलीवुड और हॉलीवुड में दोनों ही जगह बेशुमार शोहरत मिली है. प्र‍ियंका के काम को और उनकी फिटनेस को सराहा गया है. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि कभी मिस इंड‍िया बनने के दौरान प्र‍ियंका का स्क‍िन कलर रुकावट बन गया था.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा

Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा, आज एक पॉपुलर नाम है. उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों जगह बेशुमार शोहरत मिली है. प्र‍ियंका के काम को और उनकी फिटनेस को सराहा गया है. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि कभी मिस इंड‍िया बनने के दौरान प्र‍ियंका का स्क‍िन कलर रुकावट बन गया था.

जब न्यूयॉर्क की सड़कों पर अचानक डांस करने लगी प्रियंका? Viral

साल 2000 में प्र‍ियंका मिस इंड‍िया बनी थीं. प्र‍ियंका चोपड़ा पर ल‍िखी असीम छाबड़ा की बुक Priyanka Chopra The Incredible Story of A Global Bollywood Star में इस बात का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया, प्रदीप गुहा उस दौरान पूरे कॉन्टेस्ट के मेंटर थे. उन्होंने बताया कि ज्यूरी मेंबर में से एक सदस्य को उस दौरान प्र‍ियंका के सांवले रंग को देखकर उन्हें मिस इंड‍िया बनाना सही नहीं लगा था. लेकिन अंत में जब प्र‍ियंका का नाम फाइनल तय हुआ तो मैंने कहा कि कितनी साउथ स्टार सफल रही हैं. फिर प्र‍ियंका के कॉपलेक्शन पर क्यों सोचना. मुझे प्र‍ियंका पर शुरुआती द‍िनों से भरोसा था. मैं जानता था ये एक द‍िन बहुत सफल होगी.

Advertisement

बता दें साल 2000 में मिस इंड‍िया कॉन्टेस्ट के जज पैनल में शाहरुख खान, वहीदा रहमान, जूही चावला, अजहरुद्दीन, प्रोड्यूसर प्रितीश नंदी, पेंटर एंजॉली एला मेनन, सुभाष चंद्र शामिल थे. असीम छाबड़ा की क‍िताब में गुहा ने इस बात को कहा है, "प्र‍ियंका काम में अपना 200 फीसदी देती है. इस बात को में हमेशा जानता था. वो कभी एक गलती को दोबारा नहीं दोहराती. मिस इंड‍िया के दौरान भी हर राउंड में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था."

Advertisement
Advertisement