बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस बार एकेडमी अवॉर्ड्स का हिस्सा नहीं बन पाई हैं. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में शामिल नहीं होने की बात कही है.
ऑस्कर अवॉर्ड्स से मिसिंग देसी गर्ल
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- ''इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हो पाई. लेकिन मैं आप सभी लोगों के साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स देखूंगी. चलिए मुझे बताएं कि आप लोग किसको सपोर्ट कर रहे हैं.'' एकेडमी अवॉर्ड्स के आगाज के बाद से प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. प्रियंका ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़े ट्वीट्स कर रही हैं. साथ ही फैंस से ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़े सवाल भी पूछ रही हैं.
Oscar 2020 LIVE: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने जीता पहला ऑस्कर अवॉर्ड
Couldn’t make it to the #Oscars this year but I’ll be watching with you! 🎞 Lemme know who you’re rooting for! #PCOscarParty
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 10, 2020
Damn @JanelleMonae so powerful. That’s how you open a show. #PCOscarParty #oscar2020
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 10, 2020
Who is your vote for Best Picture 🎞? #PCOscarParty #Oscars
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 10, 2020
प्रियंका ने शेयर किए ऑस्कर लुक्स
इसी के साथ जो लोग प्रियंका चोपड़ा के एकेडमी अवॉर्ड्स का हिस्सा ना बनने से निराश हैं, उन्हें ट्रीट देने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीर एक्ट्रेस के ऑस्कर लुक्स की हैं. प्रियंका ने 4 तस्वीरें साझा की हैं. अपने पुराने ऑस्कर लुक्स शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस से उनके फेवरेट लुक के बारे में पूछा है.
View this post on Instagram
A little #throwback to my Oscars looks. ✨ Which one was your favorite? #Oscars2020
पहली तस्वीर साल 2017 की है, जब प्रियंका चोपड़ा ने राल्फ एंड रूसो का स्ट्रैप्लेस सिल्वर-व्हाइट गाउन पहना था. वहीं 2016 में एक्ट्रेस ने जुहैर मुराद का डिजाइनर व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया था.
आज है Oscar Awards 2020, फेमस नहीं हैं तब भी जा सकते हैं आप
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में कमबैक किया है. ये मूवी 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रियंका के अपोजिट फरहान अख्तर, जायरा वसीम नजर आए थे. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया था.