चर्चित अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में लीड रोल में जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में भी दर्शकों के दिल में जगह में जगह बना ली है. 'क्वांटिको' के ट्रेलर में प्रियंका के अभिनय को खूब सराहना मिली है.
न्यूयॉर्क के मैडन स्कवायर और बसों से लेकर अमेरिका की कई जगहों
पर 'क्वांटिको' के प्रमोशन के लिए प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर्स नजर आ रहे हैं. लेकिन अब इस इंटरनेशनल स्टार ने अपने करियर में एक और नया मुकाम
हासिल कर लिया है. प्रियंका ने अपने टैलेंट और खूबसूरती की बदौलत अमेरिका की टॉप 10 सेक्सी एक्ट्रेसिस में जगह बना ली है. उनकी इस शानदार
कामयाबी के लिए उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं.
congrats to my super star @priyankachopra "hot stars to
watch" @THR SO PROUD!!! @dsuppie5 @jimmyiovine pic.twitter.com/xGDW0RU5Io
— Anjula Acharia-Bath (@anjulaacharia) August 27, 2015
Thank u so much @anjulaacharia @dsuppie5 Dream Team.. Now let’s just hope I pull it off. 😖#quanitco http://t.co/ZZDaRWbi6Z
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 27, 2015