scorecardresearch
 

एक बार फिर एशिया की सबसे सेक्सी महिला बनीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटेन के एक वार्षिक सर्वेक्षण में सबसे सेक्सी एशियाई महिला का अपना खिताब बरकरार रखा.

Advertisement
X
प्रियंका चाेपड़ा
प्रियंका चाेपड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटेन के एक वार्षिक सर्वेक्षण में सबसे सेक्सी एशियाई महिला का अपना खिताब बरकरार रखा. लंदन के साप्ताहिक अखबार ईस्टर्न आई द्वारा एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं के चयन के लिए यह सर्वे कराया गया.

Advertisement

लोकप्रिय सर्वेक्षण के 2015 संस्करण में सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लाखों लोगों ने वोट दिया जिसमें गायिका एवं अभिनेत्री प्रियंका ने शीर्ष स्थान हासिल किया.

प्रियंका ने कहा, मैं यह खिताब अपने पास बरकरार रखकर खुश हूं. मेरे लिए वोट करने वाले हरेक व्यक्ति का बहुत बहुत शुक्रिया. कम से कम एक साल के लिए मुझे सेक्सी होने का एहसास कराने के लिए ईस्टर्न आई का शुक्रिया. सभी महिलाओं को मेरी सलाह है कि यह सब दिमाग में होता है.

'क्वांटिको' में शानदार अभिनय करके प्रशंसा बटोर रही प्रियंका ने पिछले चार सालों में तीसरी बार यह खिताब जीता है. ईस्टर्न आई के मनोरंजन विभाग के संपादक और सूची के संस्थापक असजाद नाजिर ने कहा, प्रियंका चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर रही हैं और कई प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं. यह इस बात से साबित होता है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गैर एशियाई लोगों ने उनके लिए वोट दिया.

Advertisement

इस सूची में लोकप्रिय टीवी अदाकारा सनाया ईरानी पिछले साल के मुकाबले एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर रहीं जबकि टेलीविजन अभिनेत्री दृष्टि धामी तीसरे स्थान पर रहीं. दीपिका पादुकोण चौथे और कटरीना कैफ पांचवें स्थान पर रहीं. इनके अलावा निया शर्मा छठे, करीना कपूर खान सातवें, गौहर खान आठवें, सोनम कपूर नौवें और माहिरा खान दसवें पायदान पर रहीं.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement