scorecardresearch
 

क्वांटिको के तीसरे सीजन का पोस्टर आया, ऐसा है प्रियंका का लुक

प्रियंका चोपड़ा की क्वांटिको सीजन 3 का पहली पोस्टर कल रात को रिलीज हुआ. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर क्वांटिको का पोस्टर शेयर किया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के दो सीजन पूरे करने के बाद तीसरे सीजन के लिए तैयार हैं. क्वांटिको के सीजन 3 का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया गया. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर क्वांटिको का पोस्टर शेयर किया है. इसमें वह आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं.

All new... team, threats & tricks on @ABCQuantico. It’s a season full of thrills and surprises... on your screens Thursday, April 26 on ABC! #Quantico

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

खबरों की मानें तो ये सीजन काफी ट्विस्ट और सस्पेंस से भरा है. इस सीजन में  कुल 13 एपिसोड्स होंगे. पीसी का ये पोस्टर देखकर समझ में आ रहा कि इस सीजन में काफी कुछ सस्पेंस भरा है. पोस्टर में प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने हाथ में रिवॉल्वर ले रखी है और गंभीर मुद्रा में नजर आ रही हैं.

Advertisement

10 साल बाद सलमान खान संग प्रियंका चोपड़ा का रोमांस?

 इस पॉपुलर क्राइम थ्रिलर का प्रीमियर 26 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इस नए सीजन के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग आयरलैंड में जारी है और खत्म होने की कगार पर है. जहां पर दूसरा सीजन खत्म हुआ था उसी के आगे की कहानी तीसरे सीजन में दिखाई जाएगी.

 बता दें कि इस एपिसोड का पहला सीजन काफी हिट हुआ था और दुनियाभर के लोगों ने इसकी प्रशंसा की थी. जबकी दूसरा एपिसोड लोगों का मनोरंजन करने में असफल रहा था. इसके मद्देनजर इस बार के सीजन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.

ये हो सकती प्रियंका की अगली फिल्म, अप्रैल में शूटिंग का प्लान

 क्वांटिको के शो रनर माइकल सिट्जमैन ने हाल में टीवी गाइड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं, शो में जो बदलाव हुआ वो सकारात्मक सिद्ध होगा और इसे आगे लेकर जाएगा. मेरे खयाल से हमने काफी स्टाइलिश शो बनाया है.'

Advertisement
Advertisement