scorecardresearch
 

होली के रंग में सराबोर होगा प्रियंका का नया गाना 'आई कान्‍ट मेक यू लव मी'

आखिर कैसा दिखेगा प्रियंका चोपड़ा का 'आई कान्‍ट मेक यू लव मी' गाने का वीडियो और क्या होगा इसमें खास?

Advertisement
X
वीडियो में प्रियंका का सेक्सी लुक
वीडियो में प्रियंका का सेक्सी लुक

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ही दिनों पहले अपना नए गाने 'आई कान्‍ट मेक यू लव मी' का ऑडियो रिलीज किया. गाने की सफलता के बाद अब इंतजार इसके वीडियो का है कि आखिर इसमें क्या खास होगा. इसके लिए फिलहाल पूरे एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. लेकिन हम आपको थोड़े क्ल्यू देने जा रहे हैं कि आखिर कैसा दिखेगा इस गाने का वीडियो और क्या होगा इसमें खास

Advertisement

पिट बुल के साथ 'एक्जॉटिक' और विल आईएम के साथ 'इन माय सिटी' के बाद अब बारी है मायलो वेंटिमिलया की. मायलो हॉलीवुड की जानी मानी शख्सियतों में से एक हैं. उन्होंने टीवी के हिट सीरियल 'हीरोज' में पिटर पेट्रिली के रोल में दुनियाभर के दर्शकों के दिलों पर राज किया है. अब मायलो के साथ प्रियंका चोपड़ा गाने में ठुमके लगाती दिखेंगी.

दूसरी खास बात यह है कि वीडियो में मायलो और प्रियंका होली के रंग में रंगे नजर आएंगे.

फरवरी में इस वीडियो की शूटिंग की गई थी. अब बस इसे रिलीज करने की तैयारी चल रही है.

न्यूयॉर्क में आईट्यून पर गाने की लॉन्चिंग के 24 घंटे के भीतर यह हिट हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement