scorecardresearch
 

कोरोना वायरस को लेकर डाउट है तो ये देंगे जवाब, प्रियंका चोपड़ा ने बुलाया WHO एक्सपर्ट

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे और निक जोनस पिछले आठ दिनों से घर में बंद हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े डाउट क्लियर करने के लिए उन्होंने WHO के एक्सपर्ट्स को बुलाया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

कोरोना वायरस (covid - 19) के दुनिया भर में पैर पसारने के बाद सेलिब्रिटीज भी पूरा एहतियात बरत रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे और निक जोनस पिछले आठ दिनों से घर में बंद हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े डाउट क्लियर करने के लिए उन्होंने WHO के एक्सपर्ट्स को बुलाया है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी है. इसके लक्षण, इसका इलाज, आइसोलेशन, खान पान पर कौन सी जानकारी सच है ये नहीं पता. खुद उनके और लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर उठ रहे सवाल जायज हैं. इन डाउट्स को क्लियर करने के लिए उन्होंने एक लाइव प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया है जिसमें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर-जनरल डॉक्टर टेडरोस और covid - 19 की टेक्निकल लीड मारिया वैन केर्कोव शामिल होंगी. ये एक्सपर्ट्स लोगों के सवालों का जवाब देंगे.

Advertisement

कोरोना से टली इस एक्ट्रेस के शो की शूटिंग, ऐश्वर्या के साथ किया है काम

बता दें यह लाइव प्रोग्राम गुरुवार 12: 30 पर आयोजित किया गया. हालांकि ये भारत के टाइम के मुताबिक है या नहीं इसका कोई जिक्र नहीं किया.

View this post on Instagram

Staying home during this time is the safest thing to do. @ginothegerman giving mommy hugs makes it so much better.. 📸 @Cavanaughjames

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

नेहा की बेटी मेहर का पहला कदम, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत फोटोज

ये सेलिब्रिटीज भी हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

मालूम हो कि कोरोना वायरस से आम आदमी ही नहीं बल्कि स्टार्स और सेलिब्रिटीज भी जूझ रहे हैं. इंदिरा वर्मा के अलावा मशहूर हॉलीवुड शो गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर क्रिस्टोफर हिव्जू ने भी बताया था कि वे कोरोना से संक्रमित है. क्रिस्टोफर ने गेम ऑफ थ्रोंस में टॉरमंड का किरदार निभाया था. टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन, ब्रिटिश एक्टर इद्रिस एल्बा, जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ऑल्गा और लुसियन ग्रेनेज जैसे स्टार्स ने कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की सूचना सोशल मीडिया के सहारे दी थी.

Advertisement
Advertisement