देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी बॉय निक जोनस के साथ शनिवार को सगाई की. इस इवेंट में बॉलीवुड के चुनिंदा सेलेब्स को बुलाया गया. उम्मीद की जा रही थी कि इस पार्टी में प्रियंका के दोस्त रणवीर सिंह भी पहुचेंगे लेकिन रणवीर इस पार्टी में नहीं पहुंचे.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने इस पार्टी में रणवीर सिंह को इंविटेशन भेजा था लेकिन पीसी ने दीपिका पादुकोण को सगाई पार्टी के लिए नहीं बुलाया. अब दीपिका-रणवीर जल्द शादी करने वाले हैं ऐसे में कपल को साथ में न्योता नहीं मिलने की वजह से रणवीर भी पार्टी में नहीं पहुंचे.
इंगेजमेंट पार्टी में प्रियंका ने किया डांस, Video बनाते नजर आए निक
दीपिका और प्रियंका के रिलेशन को देखें तो दोनों स्टार्स करण जौहर के शो कॉफी विद करण में साथ नजर आए थे. दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी काम किया था. कभी दोनों के स्टारडम क्लैश होने की खबरें नहीं आईं. लेकिन प्रियंका के दीपिका को पार्टी में नहीं बुलाने से दोनों के अच्छे नजर आने वाले रिलेशन पर सबको ताज्जुब जरूर हो गया है.
बता दें शनिवार सुबह प्रियंका ने निक के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड जगत से प्रियंका को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. प्रियंका के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने भी एक्ट्रेस को इस खास मौके पर शुभकामनाएं भेजी हैं.